नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पहली बार फाउंडेशन पाठ्यक्रम में नए पंजीकृत छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम से एक विशेष परिचय कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में आईसीएआई के अध्यक्ष चरनजोत सिंह नंदा ने 10 हजार से अधिक छात्रों को संबोधित करते हुए उनके कार्य, पाठ्यक्रम सहित अन्य जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कोर्स की शुरुआत में ही आईसीएआई की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम की रूपरेखा और उपलब्ध सहायता पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी देना था, ताकि वे सीए बनने की दिशा में सशक्त शुरुआत कर सकें। यह कार्यक्रम आईसीएआई के शैक्षणिक अध्ययन बोर्ड (बोर्ड ऑफ स्टडीज़ - अकादमिक) द्वारा आयोजित किया गया। उन्हो...