देवघर, नवम्बर 10 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। देवघर नगर निगम क्षेत्र के गोपालपुर की प्रतिभाशाली छात्रा नेहा कुमारी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। नेहा कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल से तथा इंटर की परीक्षा देवघर के देवसंध विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पटना महिला कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। बड़े भाई सुशांत वत्स, पिता विजय झा ,चाचा अमूल्य कुमार झा और शिक्षक मिलन कुमार झा की प्रेरणा से उन्होंने कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। निरंतर परिश्रम और लगन के बल पर उन्होंने यह सफलता अर्जित की। सफलता की जानकारी मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी की ...