प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) प्रयागराज शाखा की ओर से रविवार को वित्त अधिनियम 2025 पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन सिविल लाइंस में किया गया। मुख्य वक्ता दिल्ली से आए सीए डॉ. गिरीश आहूजा ने वित्त विधेयक एवं वित्त अधिनियम 2025 पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से आयकर में हुए नवीनतम संशोधनों, पूंजीगत लाभ पर कराधान, व्यावसायिक व्यय की अनुमतियों और नए प्रावधानों के अनुपालन पर रोशनी डाली। इस सेमिनार में प्रयागराज के अलावा वाराणसी, प्रतापगढ़, कुंडा, मिर्जापुर, गोपालगंज से भी बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए आयुषी जैन ने किया गया। इस दौरान सीए की परीक्षा में सफल हुए छात्रों की सूची जारी की गई जिसमें कार्तिकेय को प्र...