रामपुर, जुलाई 7 -- स्वार की पुत्र वधू ने चार्टेड अकाउंटेट(सीए)की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नगर वासियों ने घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दी। नगर के मौहल्ला चक स्वार निवासी राजेश कुमार शर्मा मदर इंडिया कालेज के डायरेक्टर है। उनके बेटे विकास राज शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा ने चार्टेड अकाउंटेंट(सी ए) की परीक्षा पास की है। अच्छे अंको से पास होने की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को लगी तो उनमे खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिष्ठान का वितरण किया। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर शालिनी शर्मा ने स्वार क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...