मधुबनी, जुलाई 7 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र चहुटा गांव निवासी आशीष चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर सीए की प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है। बबलू चौधरी एवं बबीता देवी के पुत्र आशीष चौधरी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रह कर यह उपलब्धि हासिल की है। आशीष चौधरी ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर गांव और परिवार को गौरवान्वित किया है। पिता बबलू चौधरी कोलकाता में ही बिजनेस करते हैं। मां घरेलू महिला है। आशीष की सफलता पर पंचायत मुखिया सुनील कुमार चौधरी,वित्त विभाग उत्तर प्रदेश में कार्यरत नीरज मिश्रा, अखिल कुमार मिश्रा, अंशु चौधरी, नवीन चंद्र मिश्रा, ज्ञानी देवी, सुमित मिश्रा, अविनाश झा इत्यादि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...