लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- गोला तहसील के कालीचरनपुर गांव की बेटी अनुष्का वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनुष्का को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीएम ने अनुष्का के साथ उपस्थित उनके दादा शिवनंदन वर्मा और मां आशा कुमारी को भी माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि परीक्षा पास कर अनुष्का सिर्फ सीए नहीं बनी, वह आज पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा बन गई है। उ नुष्का ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे गांव से शुरू हुई यह यात्रा कलेक्ट्रेट के इस मंच तक पहुंचेगी। डीएम मैम से सम्मान मिलना मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...