प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की ओर से आयोजित सीए छात्र महासम्मेलन के दूसरे दिन देशभर से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई से आगे बढ़कर जीवन को समझने की दिशा दिखाई। कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली हिस्सा रहा स्मृति विशेषज्ञ और विश्व रिकॉर्डधारी डॉ. महेश गौड़ का सत्र। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि कठिन पढ़ाई का दबाव तभी आसान हो सकता है जब स्मरण शक्ति, लक्ष्य निर्धारण और स्वयं पर भरोसा बढ़ाया जाए। उन्होंने अपनी अनोखी तकनीकों से छात्रों को बताया कि कठिन पाठ्यक्रम को कैसे सरल बनाया जा सकता है। पुणे, मुंबई, इंदौर और अन्य शहरों से आए वक्ताओं अंशुल अग्रवाल, मनीष तुषार वोरा, प्रणव पोपट और वस्तु एवं सेवा कर विषय के जानकार विशाल भट्टड़ ने तकनीकी विषयों के सा...