सहरसा, दिसम्बर 19 -- सहरसा, रंजीत। सीए की नौकरी छोड़ सुपरफूड मखाना कारोबार कर सहरसा की बहू करोड़पति बन गई है। पांच साल पहले कोविड के समय में लगे लॉकडाउन दौरान ससुराल सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बलहा गढ़िया आई महिला रेणु मिश्रा ने बड़े पैमाने पर मखाना की खेती होता देख इसका ग्लोबल मार्केटिंग करने की ठानी। पति एच.के.मिश्रा से अपने विचार को सांझा करते महिला ने मखाना इंडस्ट्री बिठाने के लिए उद्योग विभाग से 25 लाख रुपए का पीएमईजीपी लोन लिया। अक्टूबर 2020 से मखाना का आयात निर्यात करते महज पांच साल में कारोबार को साढ़े सात करोड़ के पार पहुंचा दिया। महिला उद्यमी रेणु ने बताया कि सहरसा के बलहा गढ़िया, पूर्णिया के हरदा व दरभंगा के आशापुर में मखाना प्रोसेसिंग का छोटा और यूपी के नोयडा में बड़ा यूनिट लगाया। खेतों में उपजे मखाना के गुर्री(गुड़िया) की किसानों से...