नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। पीड़ित प्रवीण कुमार ने न्यायालय को बताया कि वह रेलवे में ठेकेदार है। टेंडर भरने के लिए बैंक गारंटी के लिए सीए से संपर्क किया। आरोप है कि सीए ने फर्जी बैंक गारंटी बनवाकर दे दी। इसकी वजह से उसका ठेका निरस्त हो गया। कोर्ट के आदेश पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...