जमशेदपुर, मार्च 7 -- द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाली सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट सीरीज लॉन्च कर दी है। इंटरमीडिएट के लिए पहली टेस्ट सीरीज 8 से 19 मार्च और दूसरी 26 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी। वहीं, सीए फाइनल की पहली सीरीज 10 से 21 मार्च और दूसरी 3 से 14 अप्रैल तक होगी। सेंट्रल इंडिया सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन, जमशेदपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल ने बताया कि छात्र बीओएस एक्टिविटी पोर्टल पर रजिस्टर कर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरमीडिएट के टेस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फाइनल के दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। टेस्ट के 48 घंटे के भीतर उत्तर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सीए चेतन अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष मॉक टेस्ट से छात्रों को अच्छे अंक मिले थे, इसलिए ...