जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता जमशेदपुर के उपनिदेशक आयकर (जांच) आशीष कुमार ने कहा कि सीए अब केवल बैलेंस शीट और ऑडिट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनका क्षेत्र काफी विस्तृत है। आप जिस पेशे में जा रहे हैं, उसमें आपको नैतिकता की बागडोर थामनी होगी। अमूमन देखा जाता है कि पैसे की लालच में सीए अनैतिक प्रैक्टिसेस करते है, जो बाद में उनके लिए घातक होता है। ऑल इंडिया प्रोफेशनल एसोसिएशन (एआईपीए) की ओर से शनिवार को चैंबर भवन बिष्टूपुर में आयोजित सम्मान समारोह में वे नए उत्तीर्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को संबोधित कर रहे थे। कुमार ने कहा कि एआई ने डेटा माइनिंग आसान कर दी है। हाल ही में एक फ्रॉड हमलोगों ने पकड़ा, जब गुजरात और राजस्थान में एक ही ईमेल से कई रिटर्न भरे गए थे। उन्होंने इस पेशे में आने वाले नए पेशेवरों से कहा कि आप कैरियर के पहले पांच...