लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि के महामंत्री विकास कुमार ने मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा को आवेदन देकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में वरीयता के आधार पर लिपिक संवर्ग के कर्मियों के पदस्थापन का मांग किया है। सीएस को दिए आवेदन में महासंघ के महामंत्री विकास कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जनवरी 2024 में ही लिपिक संवर्ग के कर्मियों को क्रमशः सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक एवं उच्च वर्गीय लिपिक के पद प्रोन्नति दिया गया था। प्रोन्नति के आदेश के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रोन्नत कर्मियों को वरीयता के आधार पर सीएस एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य कार्यालय में पदस्थापित नहीं किया गया है। जो सरकार के निर्देशानुसार व नियमानुसार वरीयता का उल्लंघन ...