गुमला, अप्रैल 29 -- जारी, प्रतिनिधि। जिले के परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में सोमवार को विधायक भूषण तिर्की और गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र,परमवीर अलबर्ट एक्का पुस्तकालय भवन और परमवीर चक्र विजेता की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। मौके पर विधायक और उपायुक्त का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सिर्फ भवन के निर्माण से अस्पताल नहीं चलेगा,बल्कि स्वास्थ्य संबंधी सभी पदाधिकारियों को तीन से चार महीने की कड़ी मेहनत करनी होगी, ताकि प्रखंड के ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि गुमला सिविल सर्जन को महीने में कम से कम दो बार अस्पताल का निरीक्षण करना चाहिए और आवश्यकता के अनुसार दिशा-निर्देश देने चाहिए। इसके अलावे ब्लॉक ...