मधेपुरा, जनवरी 29 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। मेला ग्राउंड और बाबा मंदिर का निरिक्षण एवं अनुश्रवन किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार ने सिविल सर्जन को आगामी महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं उनसे संबंधित दवाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को महाशिवरात्रि मेला से पूर्व सभी आवश्यक दवाइयां, एम्बुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का आश्वासन दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रव...