बोकारो, अक्टूबर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेक्टर 6 का औचक निरीक्षण किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में सीएस ने दवा की उपलब्धता और उसके रखरखाव की जानकारी ली। उक्त समय तक 17 मरीजों की जांच की जा चुकी थी। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में उपस्थित दवा को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। साथ ही एक्सपायरी दवा की भी जांच की गयी। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 6 में प्रसव केन्द्र की शुरूआत करने के लिए जरूरी उपकरण की उपलब्धता क्या है और किन उपकरणों की जरूरत है इसकी सूची तैयार कर प्...