बांका, फरवरी 21 -- बाराहाट। गुरुवार दोपहर बाद सीएस डा अनिता कुमारी डीपीएम बृजेश कुमार नेसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने लेवर रुम पैथलौजी आपरेशन थियेटर दवा भंडार अस्पताल में मौजूद कमियों की उपस्थिति अस्पताल की साफ सफाई एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों से सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को लेकर की मरीजों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली। अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एस दास कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।साथ सीएस ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्टाफ को ससमय अस्पताल में मौजूद रहने का निर्देश दिया। जिससे यहां पहुंचे बाले मरीजों को ससमय अस्पताल की सुविधा उपलब्ध हो।मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सभी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मौजूद थे।

हिंदी हिन...