बोकारो, जून 18 -- पेटरवार। बोकारो के सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद ने बुधवार को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओ पी डी, प्रसूति कक्ष, कुपोषण केंद्र, मेडिसिन कक्ष, टिकट काउंटर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा को शोकॉज भी किया। निरीक्षण के पश्चात सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज को निर्देश देते हुए कहा कि टीम भावना के साथ काम करे ताकि यहां आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर चिकित्सकों की संख्या भी ज्यादा है और सभी सुलझे हुए चिकित्सक है। मरीजों को बेहतर सेवा दे ताकि मरीज भी खुश रह सके। कहा कि अगर किसी चिकित्सक की शिकायत हमें मिलती है तो उसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। न...