आरा, सितम्बर 2 -- सहार,संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। दिन के करीब सवा दस बजे सीएस के अस्पताल पहुंचने पर हड़कंप मच गया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, प्रधान लिपिक से लेकर अन्य कर्मियों के अस्पताल नहीं पहुंचने पर वे बिफर पड़े। अस्पताल परिसर में उन्होंने करीब आधा घंटा समय बिताया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में घूम-घूमकर साफ-सफाई, ओपीडी सेवा और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार से पूछताछ की और मरीजों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि उनके चले जाने पर 11 बजे प्रधान लिपिक अपने कार्यालय पहुंचे। जानकारी के ...