लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय जिला में मातृ-मृत्यु निगरानी एवं प्रतिक्रिया एमडीएसआर के लिए नई पहल की शुरुआत हो इसके लिए सभी गर्भवती महिला से संबंधित सूचना को तीन दिन में सदर को उपलब्ध कराने के लिए सीएस डॉ बीपी सिन्हा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। सीएस ने बताया कि उक्त निर्देश डीएसम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के आलोक में दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सूची के आधार पर गर्भवती महिला की निगरानी कर उन्हें बेहतर परामर्श के साथ उचित प्रबंधन दिया जाएगा। जिसका उदेश्य जिले में मातृ-मृत्यु दर को कम करने की सार्थक प्रयास है। मातृ-मृत्यु निगरानी एवं प्रतिक्रिया एमडीएसआर जिसे एमडीएसआर मैटरनल डेथ सर्विलेंस एंड रिस्पांस भी कहा जाता है। ये एक ऐसी प्रणाली है जिसका उपयोग मातृ औ...