लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सभागार में लेप्रोसी रोगी खोज अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार की दोपहर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पदाधिकारी अलका हेंब्रम,सीएस डॉ राजमोहन खलखो, डीएस डॉ अखिलेश्वर प्रसाद,डीपीएम निर्मल दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सेविका, सहायिका व एएनएम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने कहा कि इस बीमारी अब लाइलाज नहीं है। यदि समय पर इसका इलाज करवाया जाय तो यह बीमारी सम्पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व यह बीमारी किसी को हो जाता था तो गांव के ग्रामीण उनका सामाजिक बहिष्कार कर देते थे। पर अब लोगो में जागरूकता आ रही है और लोग इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक हो गए। सिविल सर्जन ने कहा कि इस बीमारी का...