लखीसराय, फरवरी 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना प्रमंडल एवं जिला प्रशासन के साथ जिला स्वास्थ्य समिति के लाख प्रयास के बावजूद सदर अस्पताल में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने में पूरे तरीके से असफल विभाग ने अब चिकित्सक की उपस्थिति के लिए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सदर अस्पताल परिसर में ही स्थित सीएस कार्यालय में सभी चिकित्सक की उपस्थिति पंजी तलब करते हुए सीएस डा. बीपी सिन्हा ने चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने का जिम्मा अपने हाथों ले लिया है। 31 जनवरी शुक्रवार देर शाम डीएस से सदर अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक की उपस्थिति पंजी अपने कार्यालय में तलब करते हुए सीएस ने एक फरवरी शनिवार से सख्ती के साथ उपस्थिति बनवाना शुरू भी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक के अनुपस्थिति के कारण मरीज को होने वा...