साहिबगंज, जुलाई 24 -- सीएस ने लदौनी व करमपहाड़ का किया निरीक्षण,होगी स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त हिन्दुस्तान का असर साहिबगंज। आपके अपने अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में पहाड़िया किशोरी को रात में लदौनी से खाट पर लेकर पहुचे अस्पताल शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर पर सीएस ने संज्ञान लिया है। सीएस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को लदौनी गांव का भ्रमण किया। उन्होंने मृतका के परिजन से मुलाकात कर घटना पर दुख जाहिर की । सीएस ने गांव की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक सुविधा तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए । सीएस ने आश्वासन देते हुए कहा कि गांव-गांव तक स्वास्थ सुविधा पहंुचेगा। सीएस ने यह भी कहा कि अगर जहां वाहन नहीं पहुंच सकेगा, वैसे जगहों पर व्यकल्पिक सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्...