गोपालगंज, जनवरी 28 -- अस्पताल में कुव्यवस्था के संबंध में शिकायत मिलने के बाद सीएस ने की कार्रवाई जन सुराज के नेता ने डीएम से की थी शिकायत ,डीएम ने सीएस को दिया था निर्देश भोरे ,एक संवाददाता । सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कुव्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद रेफरल अस्पताल भोरे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिशु कुमार से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट की मांग की है। बताया जाता है कि जन सुराज प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विजय कुमार अमन ने डीएम प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम ने उनके शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए सीएस के पास भेज दिया था। जिसके बाद सीएस ने एमओआईसी से आरोपों के सम्बन्ध में बिन्दुवार प्रतिवेदन की मांग की है। वहीं शिकायती पत्र के अनुसार मार्गदर्शिका का उल्लंघन करते हुए आशा एवं आशा ...