सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- सीतामढ़ी। सीएचसी रून्नीसैदपुर का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार व जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार यादव ने किया। केंद्र के जेई-एईएस वार्ड का भी निरीक्षण किया। सीएस ने रोस्टर तथा एम्बुलेंस चालक व ईएमटी के नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। रोस्टर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बदले स्वास्थ्य प्रबंधक का हस्ताक्षर देख फटकार लगाई। साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर प्रभारी को हस्ताक्षर स्वयं करने का निर्देश दिया। परिसर में आईईसी बैनर प्रदर्शित करने और दैनिक प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि तैयारी पूरी है। सभी केंद्रों को एसओपी के अनुसार आवश्यक दवा व उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। एम्बुलेंस सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्...