भभुआ, मई 25 -- पेज तीन की सेकेंड लीड सीएस ने रविवार की सुबह किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण इमरजेंसी,ओपीडी,भर्ती वार्ड सहित अन्य वार्डो की जांच की गयी स्वास्थ्य मंत्री के रामगढ़ रेफरल अस्पताल में 11.8करोड़ की परियोजनाओ का करेंगे शिलान्यास भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के रविवार की देरशाम कैमूर आगमन को लेकर स्वास्थ्य महकमा मेडिकल व्यवस्था चौकस करने में जुटा हैं। स्वास्थ्य मंत्री के रामगढ़ रेफरल अस्पताल में 26मई को 11.8करोड़ की परियोजनाओ का शिलान्यास करेगे। रविवार की सुबह सिविल सर्जन डा.चण्देश्वरी रजक सदर अस्पताल का औचक जांच कर चिकित्सकीय व्यवस्थाओ का जायजा लिया। सदर अस्पताल के जांच के समय अन्य मेडिकल अफसर उपस्थित थे। सीएस ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी ,ड्रेसिंग कक्ष,भर्ती वार्ड,जेरियाटिक व एसएनसीयू सहित...