साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था एवं मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लेना था। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो । इसी क्रम में अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति को तंबाकू का सेवन करते हुए पाया गया। उसके खिलाफ नियमानुसार चालान काट जुर्माने की राशि वसूली गई। डॉ. पासवान ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर पूर्णत: तंबाकू मुक्त क्षेत्र है । मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए इसका सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को स्वच्छता, अनुश...