मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर। सीएस डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को सभी पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखकर टेलीमेडिसिन से शत-प्रतिशत इलाज कराने का निर्देश दिया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में सात मई को टेलीमेडिसिन से इलाज नहीं होने की खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएस ने निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बात आई थी कि सूबे में 58 प्रतिशत मरीजों का इलाज ही टेलीमेडिसिन से किया जा रहा है। टेलीमेडिसिन से इलाज में मुजफ्फरपुर सूबे में 31वें स्थान पर है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कई बार टेलीमेडिसिन से शत-प्रतिशत मरीजों का इलाज का निर्देश दिया, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि अस्पतालों में डॉक्टर टेली मेडिसिन पर आने वाले कॉल को काट दे रहे हैं या फोन को बंद कर दे रहे है...