देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना की जांच को लेकर सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है। पीड़िता के पति की ओर से सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुषमा वर्मा को आवेदन देकर घटना की शिकायत करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुषमा वर्मा ने बताया है कि मामले की जांच के लिए गठित टीम में डॉ. अंबरीश ठाकुर, डॉ. रवि रंजन और महिला चिकित्सक डॉ. परमजीत कौर को शामिल किया गया है। टीम पूरे मामले की वस्तुस्थिति का अध्ययन कर जल्द रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपेगी। दुमका जिला निवासी पीड़ित महिला के पति की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, उसके बाद उसे सदर अस्पत...