मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर , प्रमुख संवाददाता सीएस डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण किया। उनके साथ अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा और डीपीएम रेहान अशरफ भी थे। सीएस ने सबसे पहले कैंसर स्क्रीनिंग का हाल जाना और पूछा कि यहां किन-किन चीजों की स्क्रीनिंग की जाती है। सीएस को बताया गया कि ओरल, सर्वाइकल और ब्रेस्ट की स्क्रीनिंग होती है। इसके बाद सीएस ने मेडिसिन विभाग जाकर मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से पूछा कि उनका यहां ठीक से इलाज हो रहा है या नहीं। सीएस ने सभी मरीजों को समूचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। ओपीडी में निरीक्षण से पहले सीएस ने मंगलवाा को बच्चे की हुई मौत के मामले में अधीक्षक के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक से घटना के बारे में जानकारी ली। सीएस ने ब...