बिहारशरीफ, जून 29 -- सीएस ने किया रहुई अस्पताल का निरीक्षण, लेखपाल समेत 8 कर्मी गायब अनुपस्थित कर्मियों से मांगा शोकॉज, दी चेतावनी कहा सही से करें ड्यूटी लेखापाल चार दिन से मिले गायब Ñ फोटो : रहुई सीएस : रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को निरीक्षण करते सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई का सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। सीएस की गाड़ी परिसर में दाखिल होते ही वहां कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। अस्पताल के अंदर प्रवेश करने के बाद सबसे पहले सीएस ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की। इसमें लेखपाल कपिल कुमार 25, 26, 27 और 28 जून तक अनुपस्थित मिले। पारा मेडिकल वर्कर चंदन कुमार 28 जून को, फार्मासिस्ट बसंत कुमार 27 और 28 जून, लैब टेक्नीशियन अजेंद्र कु...