गुमला, सितम्बर 10 -- कामडारा, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कामडारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों की हाजरी ली और उन्हें कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया।दवा भंडार रूम का निरीक्षण करते हुए महिला डॉक्टर सबिता कुमारी को कहा गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवा उपलब्ध कराई जाए, ताकि गरीब मरीजों का इलाज सुचारू रूप से हो सके। प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले भोजन और सेवाओं की जानकारी भी ली गई। सिविल सर्जन ने कर्मियों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने और मरीजों के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि कामडारा सीएचसी में वर्तमान में एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक आयुष चिकित्सक और एक दंत चिकित...