बांका, दिसम्बर 5 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। बांका के नए सिविल सर्जन डॉ लक्ष्मण पंडित ने गुरुवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउटडोर-इंडोर सेवा, महिला व पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण केंद्र, दवा भंडार सहित सभी महत्वपूर्ण यूनिटों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था देखकर संतोष जताया, लेकिन कई विभागों में सुधार के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वार्ड में बेडशीट को समय-समय बदलने, शौचालय व लेबर रूम को हमेशा स्वच्छ रखने, तथा मरीजों के खानपान को अस्पताल के निर्धारित मेनू क...