साहिबगंज, नवम्बर 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। साहिबगंज सीएस डॉ रामदेव पासवान ने सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड, ओपीडी, एक्स-रे , आदि साफ सफाई को देखा को देखा। संबंधित पदाधिकारी का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अस्पताल सभागार में सहिया साथियों व सीटीटी के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि आगामी 6 नवंबर से शुरू हो रहे नाइट ब्लड सर्वे और 10 नवंबर से खोजी पखवाड़ा के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया और काम में लापरवाही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी सहित कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। मौके पर डॉक्टर गुफरान आलम,बीपीएम विकास खालको, अमित कुमार,सुनिल कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...