सासाराम, नवम्बर 19 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बुधवार को सदर अस्पताल समेत दिनारा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी ली। बताया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। जिसे लेकर अधिकारियों से लेकर कर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है। अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया अस्पताल आधुनिक तकनीकी उपकरणों से लैस हैं। लेकिन, विभागीय उदासीनता के कारण अस्पतालों में मरीजों को समूचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है। शिकायत मिलने वाले अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...