पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने गुरुवार को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, महिला वार्ड, जेनरल वार्ड, ओटी, लैब समेत अन्य विभागों का जायजा लिया। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी लिया। मरीज को दी जाने वाली खाने की गुणवत्ता के साथ-साथ मरीजों का हालचाल भी जाना। उन्होंने ओपीडी के साथ तमाम उपस्थित डॉक्टर एवं कर्मियों से पूछताछ करते हुए पंजीयों का भी निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली हो इसके लिए वो विशेष कार्य करेंगे, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डॉक्टरों की कमी के बारे में उन्होंने बताया कि जिले के उपायुक्त के समक्ष इस मामले को रखेंगे और प्रयास करेंगे कि जिले को जल्द...