चतरा, सितम्बर 10 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड में संचालित कई गैर सरकारी क्लिनिक व स्वास्थ्य केंद्र की मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के नेतृत्व में जांच किया गया। इस क्रम में प्रखंड के विभिन्न गांव में कई अवैध रूप से संचालित क्लीनिक होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान टीम के सदस्यों ने प्रखंड के ब्रह्मपुर में अवैध रूप से न्यू जनता हॉस्पिटल संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई। सदस्यों ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद को दिया गया। मौके पर पहुंचकर सिविल सर्जन ने अवैध रूप से संचालित न्यू जनता हॉस्पिटल को सिल कर दिया। जबकि हॉस्पिटल में इलाज रत तीन मरीजों को सदर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। जबकि हॉस्पिटल संचालक कैलाश कुमार दांगी के विरुद्ध कड़ी करवाई की तैयारी की जा रही है। जांच टीम द्वारा अवैध ...