गिरडीह, अक्टूबर 25 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुलाडीह में सीएस ने ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था परन्तु डॉक्टर उनके निर्देश की अवहेलना करते हुए अस्पताल पहुंची ही नहीं। शुक्रवार को डॉ. महजबीन फहरिन को तुलाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य में ओपीडी करना था परन्तु वह अस्पताल नहीं पहुंची जिसकी वजह से आज भी ओपीडी नहीं शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक, इलाज के लिए आए मरीजों ने घंटों डॉक्टर का इंतजार किया परन्तु वह पूरे दिन नहीं पहुंची। इंतजार के बाद मरीज निराश होकर अस्पताल से वापस लौट गए। नियुक्त फार्मासिस्ट करण कुमार वर्मा ने बताया कि किसी को ज्यादा जरूरी होता है तो उन्हें दवा देकर भेज देते हैं। जब तक डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं ऐसा ही करना पड़ता है। आज ओपीडी शुरू होना था परन्तु डॉक्टर नहीं आए जिस वजह से मरीज को वापस लौट...