मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल के पीडिया, एमसीएच और एसएनसीयू का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीनों ओपीडी से डॉक्टर गायब मिले। सीएस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। सीएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से पत्र आया था कि मुजफ्फरपुर एसएनसीयू से सबसे अधिक नवजातों को रेफर किया जा रहा है। इस पत्र के आलोक में उन्होंने तीनों जगहों का निरीक्षण किया। लेकिन, इन जगहों पर डॉक्टर नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने शाम पांच बजे एमसीएच जाकर तीनों विभागों की ओपीडी की जांच की। बताया कि एसएनसीयू से नवजात किन परिस्थितियों में रेफर किए जा रहे हैं और कहां रेफर किये जा रहे हैं, इसके दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जो डॉक्टर ओपीडी में नहीं थे उनपर कार्रवाई होगी...