बेगुसराय, जनवरी 29 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बुधवार को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई चिकित्सक अस्पताल से गायब पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ के के झा अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावे अस्पताल के लिपिक राकेश प्रसाद, नीरज कुमार भी बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये। अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात सिविल सर्जन ने बताई है। अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी डयूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉ शिवानी कुमारी से सिविल सर्जन ने अस्पताल की गतिविधियों की...