गोपालगंज, जुलाई 7 -- स्वास्थ्य विभाग की जांच की भनक लगते ही कई केन्द्र संचालक हुए फरार फरार लैब संचालकों को नोटिस जारी कर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश भोरे। एक संवाददाता आखिरकार सीएस के निर्देश पर सोमवार को भोरे बाजार और आसपास के इलाकों में संचालित फर्जी पैथोलॉजी केन्द्रों के खिलाफ प्रशासन ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी। जिला से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सेंटरों जांच की। हालांकि जांच की भनक लगते ही सूची में शामिल कई लैब संचालक फरार हो गए। कई लैब संचालकों ने अपने कागजात दिखाए भी, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, जांच को लेकर पूरे भोरे बाजार में दिन भर हड़कंप मचा रहा । टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के आलोक में लैबों की जांच की गई। फरार लैब संचालकों को नोटिस जारी कर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश द...