साहिबगंज, जुलाई 20 -- साहिबगंज। सीएस डॉ. रामदेव पासवान के यहां आने से मुश्किल से एक सप्ताह ही हुआ है। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर काफी तेजी से बदलने लगी है। यहां योगदान के बाद सीएस डॉ. रामदेव पासवान जिले की स्वास्थ व्यवस्था में सुधार को लेकर कमर कस ली है। वे दिन और रात कभी भी अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहंुच जाते हंै। इसबीच सदर अस्पताल की चरमराई स्वास्थ व्यवस्था भी पटरी पर लौटने लगी है। जल्द ही सदर अस्पताल में हड्डी रोग से संबंधित ऑपरेशन शुरू होगा। सर्जन डॉक्टर की भी जल्द प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सीएस ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद ओपीडी में ही सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों को बैठने के निर्देश दिए हैं, ताकि मरीजों को इधर उधर भटकना न पड़े। सीएस के आने के बाद यहां ओपीडी में सभी डॉक्टर व स्वस्थ कर्मी समय पर नजर आ रहे हैं। दो शिफ्ट में ओपीड...