हाजीपुर, जुलाई 12 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सिविल सर्जन कार्यालय के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड में सीएस कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश शरण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिवाली प्रसाद, मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. एस के दिवाकर, डॉ. श्वेता पंडित एवं डॉ. दिप्ती सिन्हा शामिल थीं। मेगा दिव्यांगता जांच शिविर में शुक्रवार को बड़ी संख्या दिव्यांगजन पहुंचे थे। दिव्यांगता जांच के लिए 21 से अधिक प्रकार दिव्यांगता की जांच की गई। सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार दिव्यांगता जांच के लिए दिव्यांगजनों की भीड़ उमड़ी है। मेडिकल बोर्ड में सर्वप्रथम हड्डी से...