धनबाद, अप्रैल 16 -- धनबाद एक साल के बांड पर सेवा देने वाले पारामेडिकल छात्रों से सिविल सर्जन कार्यालय में अनुभव प्रमाण पत्र के एवज में पैसे लेने वाले क्लर्क के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा। मंगलवार को धनबाद दौरे पर आए आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिविल सर्जन को लिपिक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा है कि यह गंभीर मामला है। इसमें जल्द कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस कार्रवाई की जद में पैसे मांगने वाले क्लर्क के साथ कई अन्य कर्मी भी आ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...