अल्मोड़ा, अगस्त 9 -- अल्मोड़ा। श्रमिक अब सीएससी के माध्यम से नए श्रम कार्डों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। भवन व सन्निमार कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है। अब पंजीकरण के लिए श्रमिकों को श्रम विभाग ही आना पड़ेगा। कुछ श्रमिकों को पंजीकरण सही से सीएससी की ओर से नहीं किए गए थे। लोगों ने इसकी शिकायत बोर्ड से भी की थी। इन्हीं कारणों के चलते अब बोर्ड की ओर से अब सीएससी सेंटरों को पंजीकरण का अधिकार नहीं देने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...