चक्रधरपुर, दिसम्बर 5 -- मनोहरपुर, संवाददाता मनोहरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव में स्थित एक सीएससी सेंटर से बीते 2 दिसंबर की रात को दूकान का ताला तोड़ कर नकद 95 हजार रुपये चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर पुलिस ने आरोपी चोर शुभम महतो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे बीते रात उंधन चौक से गिरफ़्तार कर जेल न्यायिक हिरासत में. जेल भेज दिया है। घटना के बावत प्रेसवार्ता कर मामले की. जानकारी देते डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया की बीते 2दिसंबर की रात को आरोपी शुभम ने लक्ष्मीपुर स्थित आनंद देवगम के दुकान का ताला तोड़ कर नकद 95 हजार रूपये चोरी किया था। चोरी की घटना. सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पड़ताल कर शुभम की गिरफ़्तारी की गई है। डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अम्मीएल. एक्का, एसआई मयंक प्रसाद,एसआई राज...