काशीपुर, नवम्बर 24 -- बाजपुर, संवाददाता। सीएससी सेंटर संचालकों ने सोमवार को एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर सेंटरों पर की जा रही छापेमारी को अविवेकपूर्ण और मनमानी बताया है। उन्होंने कहा कि जो सेंटर गलत कर रहे हैं उन पर कार्रवाई हो, लेकिन सभी को एक ही दायरे में नहीं लाना चाहिए। केलाखेड़ा, सुल्तानपुर पट्टी, बन्नाखेड़ा, बेरिया एवं बाजपुर के सीएससी सेंटर संचालक एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि शासन के आदेश पर प्रशासन पर जो कार्रवाई की जा रही है उसका ये लोग समर्थन करते हैं, लेकिन जिस प्रकार मनमानी तरीके से सीएससी सेंटर संचालकों को परेशान किया जा रहा है वो सही नहीं है। कहा कि सीएससी सेंटर पर आवेदन किये जाते हैं लेकिन प्रमाण पत्र आदि की जांच उसे जारी करने का अधिकार अधिकारियों के पास होता है ऐसे में यदि ...