चतरा, नवम्बर 6 -- इटखोरी प्रतिनिधि झारखंड के सीएससी वीएलई श्रवण कुमार ने तिरुवनंतपुरम (केरल) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वैश्विक परिप्रेक्ष्य में सहभागिता कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया। यह सम्मेलन पीएन पनिकर फाउंडेशन द्वारा 2 और 3 नवम्बर 2025 को कनकक्कुन्नु पैलेस, तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया था। सम्मेलन का उद्देश्य विश्व स्तर पर पुस्तकालयों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना था। श्रवण कुमार को इस अवसर पर पी.एन. पनिकर फाउंडेशन की ओर से सीएससी संचालक श्रवण कुमार को बेहतर कार्य करने को लेकर सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर सीएससी परिवार ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व जिला उपायुक्त ने भी श्रवण कुमार को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...