देहरादून, दिसम्बर 7 -- देहरादून। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल कुमार (आईपीएस) दून पहुंचे। यहां पर उनका राज्य प्रमुख अश्वनी कुमार एवं सीएससी टीम ने स्वागत किया। उन्होंने जिले के सीएससी संचालकों के साथ संवाद कर सीएससी केंद्रों पर संचालित सेवाओं की समीक्षा की और जनता से जुड़ी सेवाओं को ऑनबोर्ड कर आय वृद्धि के सुझाव मांगे। उन्होंने फील्ड में आने वाली चुनौतियों के त्वरित समाधान, केंद्रों पर ब्रांडिंग एवं विज़िबिलिटी बढ़ाने एवं शिक्षा एवं कौशल विकास सेवाओं पर विशेष फोकस की जरूरत पर बल दिया। सीएससी राज्य टीम उत्तराखंड के साथ बैठक कर सेवा वितरण में सुधार, बेहतर समन्वय एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिए। कहा कि इससे प्रदेश में डिजिटल सेवाओं के विस्तार व संचालकों सशक्त बनाने के प्रयासों को...