गिरडीह, फरवरी 19 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना की चार लाभुक की राशि एक ही खाते में भेजे जाने के मामले को लेकर प्रखंड प्रशासन ने 1 फरवरी को कार्रवाई करके सीएससी के संचालक के पुत्र के खाते से पैसे को वापस जमा ले लिया है। हालांकि अभी तक सीएससी संचालक के आइडी को रद्द नहीं किया गया है। बता दें कि गांडेय प्रखंड के ताराटांड़, उदयपुर सहित विभिन्न अलग - अलग पंचायतों की महिला क्रमशः सोनिया देवी, पानोमुनि हेम्ब्रम, यशोदा कुमारी और राघीया देवी का मंईयां सम्मान योजना की राशि एक ही खाते 020910181585 में आ रही है। जिस खाते में राशि भेजी जा रही है वह खाता अभय आशीष के नाम से इंडिया पोस्ट पेमेट बैंक गिरिडीह में संचालित होता है। बता दें कि सामाजिक सुरक्षा जिला कार्यालय ने जांच के क्रम में देखा कि चार महिला की राशि एक ही खाते में जा रही है...