आदित्यपुर, अगस्त 29 -- गम्हरिया। प्रखंड सभागार में अंचल क्षेत्र के सभी सीएससी व वीएलई संचालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रवीण कुमार ने की। इस मौके पर जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन के दौरान होने वाली त्रुटियों पर चर्चा हुई। साथ ही, म्यूटेशन से संबंधित आवेदन पत्र भरने में वीएलई द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियों की पहचान कर उन्हें दूर करने पर जोर दिया गया। अंचल अधिकारी ने कहा कि फसल बीमा और पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया में भी वीएलई की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर सभी सीएससी संचालक व वीएलई उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...